• Home
  • News
  • Uttarakhand: CM Dhami visits Bageshwar, receives a grand welcome at the helipad

उत्तराखण्डः सीएम धामी का बागेश्वर दौरा! हेलीपेड पर हुआ भव्य स्वागत

  • Awaaz Desk
  • December 06, 2025 09:12 AM
 Uttarakhand: CM Dhami visits Bageshwar, receives a grand welcome at the helipad

बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर बागेश्वर पहुंचे हैं। इस दौरान गरूड़ के मेलाडुंगरी हेलीपेड पर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनकी आगवानी की। इस दौरान सीएम धामी ने सभी लोगों का अभिवादन किया और लोगों से मुलाकात भी की। हेलीपैड से वह कार से पर्यटक आवास गृह बैजनाथ पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। वहीं उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों और प्रबुद्धजनों के साथ भी वह भेंटवार्ता की। इसके बाद उनका काफिला बागेश्वर को रवाना हुआ। बता दें कि सीएम धामी आज शाम चार बजे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इधर सीएम के कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर नजर रहा है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। 


संबंधित आलेख: