• Home
  • News
  • Uttarakhand: Confirmation of equine influenza virus in horses and mules causes panic! Government on alert mode, Animal Husbandry Minister gave orders

उत्तराखण्डः घोड़े-खच्चरों में इक्वाइन इन्फ्लुएंजा वायरस की पुष्टि से मचा हड़कंप! अलर्ट मोड़ पर सरकार, पशुपालन मंत्री ने दिए आदेश

  • Awaaz Desk
  • April 03, 2025 06:04 AM
Uttarakhand: Confirmation of equine influenza virus in horses and mules causes panic! Government on alert mode, Animal Husbandry Minister gave orders

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिले में घोड़े-खच्चरों में इक्वाइन इन्फ्लुएंजा वायरस की पुष्टि होने के बाद जहां स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं राज्य सरकार अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने घोड़े-खच्चरों की अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य जांच के निर्देश दिए हैं। विभागीय मंत्री ने सचिवालय में हुई बैठक में कहा कि रुद्रप्रयाग के वीरोन एवं बस्ती गांव में घोड़े-खच्चरों में इक्वाइन इन्फ्लुएंजा संक्रामक रोग की पुष्टि हुई है। जिसे देखते हुए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि निकट भविष्य में चारधाम यात्रा प्रस्तावित है। ऐसे में शीर्ष प्राथमिकता पर घोड़े, खच्चरों की स्क्रीनिंग की जाए, ताकि रोगग्रस्त पशु यात्रा में शामिल न हो सकें। विभागीय मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर एवं चमोली जिलों के साथ-साथ प्रदेश की सीमाओं पर स्थापित पशु रोग नियंत्रण चौकियों पर समस्त घोड़े-खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। इसके अलावा अन्य सीमावर्ती राज्यों से चारधाम यात्रा के दौरान आने वाले घोड़े, खच्चरों को अनिवार्य रूप अपने जिलों से स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाणपत्र एवं इक्वाइन इन्फ्लुएंजा की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही प्रदेश में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाए। मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग इस रोग के संक्रमण को रोकने के लिए अपने जिले में क्वारंटीन केन्द्रों की स्थापना करेंगे। साथ ही उपचार के लिए समस्त आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। विभागीय मंत्री ने कहा कि निर्देश के पालन में किसी तरह की शिथिलता न बरती जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 


संबंधित आलेख: