• Home
  • News
  • Uttarakhand: Dengue patient found in Doon Hospital! Health department on alert mode, doctors appeal to people

उत्तराखण्डः दून अस्पताल में मिला डेंगू का मरीज! अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य महकमा, डॉक्टरों ने लोगों से की खास अपील

  • Awaaz Desk
  • August 24, 2024 10:08 AM
Uttarakhand: Dengue patient found in Doon Hospital! Health department on alert mode, doctors appeal to people

देहरादून। उत्तराखण्ड में बारिश का मौसम जारी है, इस बीच डेंगू के मामले सामने आने लगे हैं। राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में डेंगू के एक मरीज़ की पुष्टि हुई है जिसे लेकर दून अस्पताल एक्टिव मोड में आ गया है। दून अस्पताल प्रशासन की मानें तो यह मरीज़ टिहरी निवासी है जो देहरादून उपचार कराने के लिए आया था और मरीज़ द्वारा पंजीकरण के समय देहरादून का पता लिखवाया गया था। इस बात पर दून अस्पताल के   एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि मरीज़ ज्यादा बीमार नहीं था और अब वो अपना स्वास्थ्य लाभ लेकर घर जा चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता को सजग रहने की ज़रूरत है और कोई भी व्यक्ति बारिशों के बीच आस पास पानी जमा न होने दें और प्लेटलेट्स की कमी होने पर खांसी या मल से खून आए तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। उन्होंने लोगों से स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की। 


संबंधित आलेख: