उत्तराखण्डः श्रीनगर में डॉक्टरों का प्रदर्शन! कैंडल मार्च निकालकर जताया आक्रोश, बोले- जब डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं तो आम नागरिकों का क्या?
श्रीनगर गढ़वाल। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से पूरे देश के डॉक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। श्रीनगर व श्रीकोट में भी अस्पतालों में ओपीडी सेवाओं को बंद कर कैंडल मार्च निकालकर डॉक्टरों ने आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि इस देश में जब डॉक्टर सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस का क्या होगा। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। कहा कि यह हमारी मां, बेटी, बहन की सुरक्षा का सवाल है। इस दौरान डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवाओं को जारी रखा। अस्पतालों में डॉक्टर सरकार से अपनी सुरक्षा और दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा महिला डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी केंद्र और राज्य सरकार से ठोस पहल कि मांग की है। इसके अलावा सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को और गंभीरता से लागू किया जाए और डॉक्टरों की समस्याओं और उनकी मांग को पुलिस प्रशासन भी गंभीरता से सुने।