• Home
  • News
  • Uttarakhand: Drug Free Devbhoomi Mission! SOG and Dharchula police get big success, youth arrested with hashish worth more than Rs 5 lakh

उत्तराखण्डः ड्रग फ्री देवभूमि मिशन! एसओजी और धारचूला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख से अधिक कीमत की चरस के साथ युवक गिरफ्तार

  • Awaaz Desk
  • August 09, 2024 08:08 AM
Uttarakhand: Drug Free Devbhoomi Mission! SOG and Dharchula police get big success, youth arrested with hashish worth more than Rs 5 lakh

धारचूला। ड्रग फ्री देवभूमि मिशन के तहत एसओजी और धारचूला कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने 2 किलो 650 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 5 लाख 30 हजार रूपए बताई जा रही है। गौरतलब है कि पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शाह एवं एसओजी प्रभारी उनि. मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में एसओजी टीम व धारचूला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटखोला पुल, धारचूला के पास चैकिंग के दौरान सुनील सिंह पुत्र रमेश सिंह, निवासी पिथौरागढ़ को 2 किलो 650 ग्राम चरस के साथ से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी सुनील ने बताया कि वह उक्त चरस को सिफ्टी, नेपाल निवासी एक व्यक्ति से खरीदकर लाया है। टीम में अशोक बुदियाल, सोनू कार्की, प्रदीप कुमार, ललित पांगती, संतोष कुमार, विनोद कुमार, शुभम सिंह बजेठा शामिल रहे।


संबंधित आलेख: