• Home
  • News
  • Uttarakhand: Food safety officer raided the exhibition! Flies were swimming in oil, anger rose after seeing the dirt

उत्तराखण्डः खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नुमाइश में की छापेमारी! तेल में तैर रही थी मक्खियां, गंदगी देख चढ़ा पारा

  • Awaaz Desk
  • August 07, 2024 01:08 PM
Uttarakhand: Food safety officer raided the exhibition! Flies were swimming in oil, anger rose after seeing the dirt

हल्द्वानी। नुमाइश में खाने-पीने की चीजों से आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ की शिकायत मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी की। इस दौरान नुमाइश के अंदर लगे खाने-पीने के स्टाल पर कई तरह की लापरवाही मिली है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जब तेल की जांच की गई तो उसमें मक्खियां तैरती हुई मिली, गंदे पानी को दुकानों के बाहर ही फेंका जा रहा था, जिसमें सड़न पैदा हो गई थी और गंदी बदबू फैल रही थी। जिससे बीमारी उत्पन्न होने का खतरा पैदा हो गया था। नुमाइश के अंदर जो खाने पीने के स्टाल लगे हुए हैं उनमें से किसी का भी फूड लाइसेंस नहीं बना हुआ है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने नुमाइश संचालन कर्ता को अगले तीन दिन के अंदर सभी के फूड लाइसेंस बनाने के निर्देश दिए हैं। अगर नुमाइश संचालक द्वारा खाद्य सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया जाता तो विधिक तौर पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अलावा नुमाइश कैंपस के अंदर कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिस पर संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर निगम को कूड़ा हटाने की निर्देश दिए हैं और नुमाइश संचालक का चालान काटने की कार्यवाही की जा रही है।


संबंधित आलेख: