• Home
  • News
  • Uttarakhand: Government at your door program will solve people's problems

उत्तराखंड: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से होंगी जनता की समस्याएं दूर

  • Tapas Vishwas
  • October 20, 2023 01:10 PM
Uttarakhand: Government at your door program will solve people's problems

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने गुरुवार को कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर है और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रही है। आर्य अपनी विधानसभा सोमेश्वर के ग्राम सभा दुगौड़ा, बिष्ट कोटली, चमना, तल्ला बनोलिया सहित कई गांवों का दौरा कर जनता को संबोधित कर रही थीं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है वहीं प्रदेश मुख्यमंत्री धामी के कुशल नेतृत्व में लगातार विकास कर रहा है। उन्होंने अपने महकमे के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि आज गर्भवती महिलाओं के लिए महालक्ष्मी किट, नंदा गौरा योजना, खिलाड़ियों के लिए 1500 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आउट ऑफ टर्न जॉब की व्यवस्था, खेल मैदानों का सुधारीकरण समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं।साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने लोकसभा और विधानसभा में भागीदारी बढ़ाने के लिए 33 प्रतिशत का आरक्षण लागू किया है जबकि उनकी सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30 प्रतिशत का आरक्षण दिए जाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इसी के साथ उन्होंने ग्रामसभा नावली मौना में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बच्चे ईश्वर की कृति हैं। उनके उन्नयन के लिए शासन द्वारा जो सहायता दी जाती है, उन तक पहुंचनी चाहिए। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में सरकार लगातार आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है। 
 


संबंधित आलेख: