• Home
  • News
  • Uttarakhand: No entry of taxis inside the airport! The decision was taken after receiving threats, the driver was upset

उत्तराखण्डः एयरपोर्ट के अंदर टैक्सी की नो एंट्री! धमकी मिलने के बाद लिया गया था फैसला, चालक परेशान

  • Awaaz Desk
  • July 08, 2024 01:07 PM
Uttarakhand: No entry of taxis inside the airport! The decision was taken after receiving threats, the driver was upset

पंतनगर। पंतनगर एयरपोर्ट परिषर में टैक्सी चालकों की नो एंट्री होने के बाद टैक्सी चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। टैक्सी चालकों द्वारा बताया गया कि जब से उनकी एयरपोर्ट के अंदर नो एंट्री की गई है, तब से उन्हें बाहर सड़क पर खड़े होकर ही काम करना पड़ रहा है। इससे उन्हें हादसों का खतरा बना हुआ है और उनका काम भी हल्का हो गया है। जानकारी के अनुसार बीते माह पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से अज्ञात द्वारा दी गई थी, जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा पंतनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था और पुलिस पूरे मुकदमे की जांच कर रही है। इस दौरान एयरपोर्ट परिषर में टैक्सी चालकों की एंट्री पर रोक लगा दी गयी। टैक्सी चालकों ने बताया उनके एयरपोर्ट के अंदर एंट्री ना होने के चलते उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर खड़े होकर ही उनको यात्रियों का इंतजार करना पड़ता है। पहले पंतनगर एयरपोर्ट की पार्किंग में वह वाहन पार्क करके यात्रियों को लेकर जाते थे, लेकिन अब जब से उनकी एयरपोर्ट के अंदर नो एंट्री हुई है तब से सड़क के किनारे ही वाहन पार्क करते हैं जिससे उन्हें हादसों का खतरा बना रहता है। साथ ही हाईवे पर चलने वाले हैवी वाहनों से उनके वाहनों को भी नुकसान पहुंचता है।


संबंधित आलेख: