• Home
  • News
  • Uttarakhand: Police caught the cunningness of drug smugglers! Ganja was being carried after getting press written in the vehicle, goods worth Rs 26 lakh recovered

उत्तराखण्डः पुलिस ने पकड़ी नशा तस्करों की चालाकी! गाड़ी में प्रेस लिखवाकर ले जा रहे थे गांजा, 26 लाख रूपए का माल बरामद

  • Awaaz Desk
  • July 02, 2024 10:07 AM
Uttarakhand: Police caught the cunningness of drug smugglers! Ganja was being carried after getting press written in the vehicle, goods worth Rs 26 lakh recovered

पौड़ी। पौड़ी के दूरस्थ क्षेत्र रिखणीखाल क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली नंबर की एक गाड़ी जिस पर प्रेस लिखा हुआ था उसे रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन में 102 किलो 700 ग्राम अवैध गांजे के साथ उत्तर प्रदेश के दो नशा तस्करों को गिरफ्त में ले लिया। वहीं पकड़े गए गांजे का बाजार मूल्य लगभग 26 लाख रुपए है। नशा तस्करों ने बताया कि वह पहाड़ से मैदानी इलाकों में इस नशे को पहुंचाते हैं और मोटा मुनाफा कमाते हैं। नशा तस्करों का कहना है की गांजे को लाने और ले जाने के लिए वह प्रेस लिखी गाड़ी का उपयोग करते थे जिससे वह आसानी से चेक पोस्टों को बिना किसी संदेह के पार कर लेते थे। लेकिन इस बार रिखणीखाल चेक पोस्ट पर उन्हें धर दबोच लिया गया। एसएसपी लोकेश्वर सिंह का कहना है कि लगातार क्षेत्र में नशे पर लगाम लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस टीम को यह सफलता मिली है।


संबंधित आलेख: