• Home
  • News
  • Uttarakhand: Preparations for 38th National Games! Torch march taken out in Haldwani, CM Dhami shows green flag

उत्तराखण्डः 38वें नेशनल गेम्स की तैयारियां! हल्द्वानी में निकाली गई मशाल यात्रा, सीएम धामी ने दिखाई हरी झण्डी

  • Awaaz Desk
  • December 26, 2024 12:12 PM
Uttarakhand: Preparations for 38th National Games! Torch march taken out in Haldwani, CM Dhami shows green flag

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में 38वें नेशनल गेम्स की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार और लोगों को अधिक से अधिक खेल के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मशाल यात्रा निकाली गई। आज हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मशाल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कार्यक्रम हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करने का सौभाग्य उत्तराखंड को प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का शुभारंभ राजधानी देहरादून में होगा और इनका समापन हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होना है। समापन भी भव्य तरीके से किया जाएगा। इसमें देश की कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल होंगी। 38वें राष्ट्रीय खेलों में करीब 10000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। यह उत्तराखंड के सवा करोड़ लोगों के भावनाओं से जुड़ा है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रहीं।


संबंधित आलेख: