• Home
  • News
  • Uttarakhand: Preparations for civic elections! DM inspected enrollment sites, checked arrangements

उत्तराखण्डः निकाय चुनाव की तैयारियां! डीएम ने किया नामांकन स्थलों का निरीक्षण, व्यवस्थाएं परखीं

  • Awaaz Desk
  • December 28, 2024 09:12 AM
Uttarakhand: Preparations for civic elections! DM inspected enrollment sites, checked arrangements

रुद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कलेक्ट्रेट में नगर निकाय रुद्रपुर व लालपुर के नामांकन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिटर्निंग आफिसर मेयर टीएस मर्तोलिया, रिटर्निंग आफिसर पार्षद मनीष बिष्ट व रिटर्निंग आफिसर नगर निकाय लालपुर सुशील कुमार से नामांकन पत्रों की बिक्री व जमा की जानकारियां लीं। उन्होंने सभी रिटर्निंग आफिसर को सभी व्यवस्थाए दुरुस्त रखने के साथ ही निर्वाचन आयोग की गाईड लाइन का पालन कराने के निर्देश दिये। डीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा कि नामांकन प्रपत्रों की बिक्री और नामांकन पत्र प्राप्त करने में सावधानी बरतने व पंजिका में समय और तिथि के साथ दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की जद में कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी नामांकन दस्तावेजों का कम्प्यूटराइज करने तथा नामांकन के लिए पर्याप्त कार्मिक तैनात करने के निर्देश भी दिये। डीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी मौदूद थे।
 


संबंधित आलेख: