• Home
  • News
  • Uttarakhand: Teenager washed away in the strong current of Gaula river! No clue found even after hours, SDRF search operation continues

उत्तराखण्डः गौला नदी के तेज बहाव में बही किशोरी! घंटों बाद भी नहीं लगा सुराग, एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी

  • Awaaz Desk
  • July 10, 2024 10:07 AM
Uttarakhand: Teenager washed away in the strong current of Gaula river! No clue found even after hours, SDRF search operation continues

रुद्रपुर। पंतनगर थाना क्षेत्र स्थित शांतिपुरी नंबर 3 क्षेत्र में बहने वाली गौला नदी के तेज बहाव में 13 साल की किशोरी बह गई। जैसे ही घटना की जानकारी सूचना ग्रामीणों को मिली तो वह खोजबीन में जुट गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने भी किशोरी को ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण नाबालिक का कुछ भी पता नहीं चल पाया। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम रात भर पानी के तेज बहाव में नाबालिक किशोरी को ढूढने का प्रयास किया। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। आज सुबह एक बार फिर एसडीआरएफ की टीम गौला नदी में पहुंची और राफ्टर की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। घटना स्थल पर ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। जानकारी के मुताबिक कक्षा 7 में पढ़ने वाली अनुष्का बिष्ट निवासी शांतिपुरी अपनी बहन के साथ बकरी चराने गौला नदी के किनारे गई हुई थी। इस दौरान बकरी नदी के किनारे चली गई। नदी के किनारे से बकरियों को हटाने गई अनुष्का का पैर फिसल गया और वह गौला नदी के तेज बहाव में बह गई। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पंतनगर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर रात तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया। पंतनगर की सीओ निहारिका तोमर ने बताया की कल रात गौला नदी में बच्ची के बहने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पंतनगर थाने और स्थानीय लोगों की मदद से टीम नदी में सर्च अभियान चलाए हुए है।


संबंधित आलेख: