• Home
  • News
  • Uttarakhand: The condition of Gadarpur-Dineshpur-Matkota road will improve! Centre approves Rs 55 crore, MP Bhatt expresses gratitude

उत्तराखण्डः गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग की सुधरेगी दशा! केन्द्र से मिली 55 करोड़ रुपए की मंजूरी, सांसद भट्ट ने जताया आभार

  • Awaaz Desk
  • March 25, 2025 09:03 AM
 Uttarakhand: The condition of Gadarpur-Dineshpur-Matkota road will improve! Centre approves Rs 55 crore, MP Bhatt expresses gratitude

नैनीताल। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा गदरपुर-दिनेशपुर-मटकोटा मार्ग के निर्माण के लिए सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत 55 करोड रुपए मंजूरी मिल गई है। इसके लिए सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि उनके द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गदरपुर-दिनेशपुर- मटकोटा मार्ग के निर्माण के लिए धनराशि आवंटित करने की अनुरोध किया गया था, जिसके तहत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि उक्त सड़क मार्ग के निर्माण के लिए केंद्रीय रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 55 करोड रुपए की मंजूरी दी गई है। सांसद भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। अजय भट्ट ने कहा कि जल्द लंबे समय से जर्जर पड़े इस मार्ग का पुनरोर्धार होगा।


संबंधित आलेख: