उत्तराखण्डः हल्द्वानी में लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप! पुलिस ने रोका ट्रैफिक, बॉम्ब स्क्वायड की टीम पहुंची
हल्द्वानी। हल्द्वानी में मंगलवार को पुलिस प्रशासन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नगर निगम के ठीक सामने हाइवे पर एक लावारिस बैग पड़े होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले ट्रैफिक रुकवाया और बॉम्ब स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाकर छानबीन की। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी जैसा माहौल देखने को मिला। पुलिस की बॉम्ब स्क्वायड टीम द्वारा बैग की गहनता से छानबीन की गई तो उसमें कपड़े सहित अन्य सामान मिला, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। स्वतंत्रता दिवस नजदीक आने से पहले इस तरह के लावारिस बैग मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैली रही। हालांकि सीओ का कहना है कि मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए ट्रैफिक को रुकवा कर बम स्क्वायड द्वारा बैग की तलाशी ली गई है। फिलहाल सीसीटीवी कैमरे की मदद से यह खोजा जा रहा है कि बैग किसने रखा था उसकी तलाश की जा रही है।