• Home
  • News
  • Uttarakhand: Three died in separate accidents in Udham Singh Nagar district! Police department engaged in investigation

उत्तराखण्डः ऊधम सिंह नगर जिले में अलग-अलग हादसों में तीन की मौत! जांच में जुटा पुलिस महकमा

  • Awaaz Desk
  • January 04, 2025 10:01 AM
 Uttarakhand: Three died in separate accidents in Udham Singh Nagar district! Police department engaged in investigation

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जनपद में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच शुरू कर दी है। पहला मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रुद्रा होटल के पास का है, जहां डिवाइडर से टकराकर एक बाइक सवार नाले में गिर गया, जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा युवक घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक का नाम लोकेश पाठक पुत्र प्रभाकर पाठक है और घायल का नाम अनूप मिश्रा बताया जा रहा है। दोनों ही युवक खाना खाकर घर लौट रहे थे, इस दौरान बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी का है, जहां 55 वर्षीय राजकुमार पुत्र मंगल दास की ठंड लगने से मौत हो गई, पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच शुरू कर दी है। तीसरी घटना किच्छा कोतवाली क्षेत्र की है जहां चुटकी देवरिया के पास सड़क पर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।


संबंधित आलेख: