• Home
  • News
  • Uttarakhand: Tragic road accident in Haridwar! Three bikes collided with each other, two people died

उत्तराखण्डः हरिद्वार में दर्दनाक सड़क हादसा! आपस में टकराई तीन बाइकें, दो लोगों की मौत

  • Awaaz Desk
  • August 05, 2024 05:08 AM
Uttarakhand: Tragic road accident in Haridwar! Three bikes collided with each other, two people died

लक्सर। हरिद्वार में एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां लक्सर पुरकाजी हाईवे पर दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक अन्य बाइक भी उनकी चपेट में आ गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार महिला पुरुष और दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई। चपेट में आई तीसरी बाइक पर सवार व्यक्ति को भी चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के मुताबिक बीती रात उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद निवासी जीशान अपनी पत्नी शबनूर के साथ स्पलेंडर बाइक से लक्सर की ओर से मुजफ्फरनगर जा रहा था। उसकी बाइक पर उसके रिश्तेदार की दो बेटियां अलीना और इसल भी बैठी थी। बच्चियों की आयु आठ और तीन वर्ष है। उनके साथ दूसरे वाहनों पर अन्य रिश्तेदार भी चल रहे थे। इस बीच जब वह लक्सर-पुरकाजी हाईवे पर गंगनौली गांव के निकट पहुंचे तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल के साथ उनकी आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर खानपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी युवक गुरजंट सिंह और उसका नाबालिग साथी गांव का ही अभिराज सवार थे। दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत के बीच यहां गुजर रहा एक और बाइक सवार हीरा सिंह भी आ गया। उसकी बाइक भी दोनों बाइकों की चपेट में आकर सड़क पर फिसल गई। हादसे में सभी छह लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर लक्सर बाजार चौकी पुलिस, चेतक पुलिसकर्मी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने गुरजंट सिंह को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां रुड़की के अस्पताल में दूसरे नाबालिग युवक अभिराज की भी मौत हो गई।


संबंधित आलेख: