• Home
  • News
  • Uttarakhand: Tunnel crossed at Siwai, the last station of Karnaprayag-Rishikesh railway line

उत्तराखण्डः कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेल लाइन के अंतिम स्टेशन सिवाई में टनल हुई आरपार

  • Awaaz Desk
  • March 27, 2025 08:03 AM
Uttarakhand: Tunnel crossed at Siwai, the last station of Karnaprayag-Rishikesh railway line

चमोली। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर गौचर से सिवाई तक साढ़े 6 किलोमीटर लंबी मुख्य टनल के आरपार होने पर एचसीसी-डीबीएल कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त की है। मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत सिंह यादव ने बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत गौचर से सिवाई तक 6.5 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन की मुख्य सुरंग का निर्माण 2021 में शुरू किया गया था। जिसे रात-दिन के अथक प्रयासों से कंपनी ने ब्रेक थ्रो करने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि इस सुरंग को आरपार करने में इस महत्वपूर्ण एस्केप सुरंग का पूरा होना परियोजना के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ है। जो इसमें शामिल हितधारकों के संयुक्त प्रयासों और तकनीकी विशेषज्ञता को दर्शाता है। इस परियोजना का क्रियान्वयन मेसर्स एचसीसी-डीबीएल (संयुक्त उद्यम) (ठेकेदार) द्वारा तुमास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और अल्टीनोक (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी) और रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) (नियोक्ता/ग्राहक) के संयुक्त उद्यम की देखरेख में किया गया। टी16 पी1 गौचर से टी16 पी2 तक की संयुक्त कुल लंबाई इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए ईटी सिवई ने 6,322 मीटर की दूरी तय की है, जिसे 3 साल और 9 महीने की कड़ी मेहनत के लंबे सफर के बाद पूरा किया गया है। उत्खनन प्रक्रिया के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।


संबंधित आलेख: