• Home
  • News
  • Uttarakhand: Two smugglers arrested with 25 kilos of charas! Price is more than Rs 50 lakh

उत्तराखण्डः 25 किलों चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार! 50 लाख से अधिक है कीमत

  • Awaaz Desk
  • February 11, 2024 10:02 AM
Uttarakhand: Two smugglers arrested with 25 kilos of charas! Price is more than Rs 50 lakh

चंपावत। चंपावत जनपद के बनबसा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में पुलिस टीम ने नेपाल से तस्करी कर भारत लाई गई 25 किलो से ज्यादा चरस के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 50 लाख के आसपास आंकी जा रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम के द्वारा एसओजी एवं एटीएफ के साथ संयुक्त टीम बनाकर की जा रही चेकिंग के दौरान टनकपुर-चंपावत राजमार्ग पर कमल पथ के पास एक होंडा सिटी कार को चेकिंग हेतु रोका गया। चेकिंग के दौरान कार की चेचिस के नीचे बने मॉडिफाई केबिन में 16 पारदर्शी पनियों के बंडल के रूप में 15 किलो 747 ग्राम एवं कार में ही रखें थे। एक अन्य बैग से 9 किलो 940 ग्राम चरस बरामद की गई। कार में सवार दोनों व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों व्यक्तियों की पहचान विशाल गुप्ता निवासी बदायूं एवं बृजेश कुमार गुप्ता निवासी थाना दातागंज बदायूं के रूप में हुई। दोनों ने बताया कि उन्होंने पुलिस से बचने के लिए कार में मोडिफिकेशन करवा यह केबिन बरेली में ही बनवाया था। जिससे कि वह आसानी से चरस की तस्करी कर सकें। यह चरस उनके मित्र नेपाली तस्करों के द्वारा उनको दी गई थी। जिसे उन्हें बदायूं ले जाना था जहां इस चरस को बेचकर वह मोटी कमाई करने वाले थे।


संबंधित आलेख: