• Home
  • News
  • Almora: Case of Almora youth being named in the kidnapping of Jio Fiber manager! Strong opposition from Valmiki and SC community, raised this demand

अल्मोड़ाः जिओ फाइबर के मैनेजर की किडनैपिंग में अल्मोड़ा के युवकों का नाम आने का मामला! वाल्मीकि और एससी समाज का जबरदस्त विरोध, उठाई ये मांग

  • Awaaz Desk
  • January 06, 2025 11:01 AM
Almora: Case of Almora youth being named in the kidnapping of Jio Fiber manager! Strong opposition from Valmiki and SC community, raised this demand

अल्मोड़ा। यूपी में जिओ फाइबर के मैनेजर की किडनैपिंग और 20 लाख की फिरौती के मामले में पुलिस एनकाउंटर पर अल्मोड़ा के वाल्मीकि और एससी समाज ने विरोध जताया। भारी संख्या में जमा आक्रोशित लोगों ने केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा और एसएसपी अल्मोड़ा को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की। परिजनों ने यूपी एनकाउंटर को गलत बताते हुए न्याय की मांग की। केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और बेगुनाहों को नुकसान नहीं होगा। गौरतलब है कि यूपी पुलिस एसटीएफ की बदमाशों से मुरादाबाद में मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ता को गोली लगी, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में तीन आरोपी अल्मोड़ा के निवासी हैं। किडनैपिंग के बाद मैनेजर को अल्मोड़ा के कसार देवी स्थित एक होम स्टे में छुपाया गया था। आरोपी एक रात वहीं रुके और फिर अगले दिन फिरौती लेने मुरादाबाद पहुंचे जहां मुठभेड़ हुई। अल्मोड़ा निवासी विशाल नामक आरोपी को गोली लगी है।


संबंधित आलेख: