• Home
  • News
  • Ramnagar: Transporters angry over shifting of other vehicles at mining gate! Demonstration at RM office, warning of violent agitation

रामनगरः खनन गेट पर अन्य वाहनों को स्थानांतरित किए जाने पर भड़के ट्रांसपोर्टर! आरएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की चेतावनी

  • Awaaz Desk
  • February 03, 2025 09:02 AM
Ramnagar: Transporters angry over shifting of other vehicles at mining gate! Demonstration at RM office, warning of violent agitation

रामनगर। रामनगर के खड़ंजा गेट पर अन्य गेटों से वाहनों को खड़ंजा गेट पर स्थानांतरित किए जाने के मामले में ट्रांसपोर्टों ने खड़ंजा गेट बंद करते हुए निगम कार्यालय में पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि आज रामनगर के खनन निकासी खड़ंजा गेट पर अन्य गेटों से परिवर्तन होकर आए वाहनों के संबंध में ट्रांसपोटरों ने आमडंडा स्थित निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है।उन्होंने कहा कि रामनगर का कोसी नदी का निकासी खड़ंजा गेट पर अन्य गेटों से आए वाहनों के कारण से अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि घनी आबादी में गेट का होना जो कि पहले से ही अत्यधिक वाहनों के दबाव में है। उसके साथ ही दो विद्यालयों का होना जिससे बच्चों के साथ कभी भी अपनी घटना होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन नियम के विरुद्ध किए गए हैं इस परिवर्तन को पुनः पूर्व के गेटों पर हस्तांतरित किया जाए। अगर इसे तुरंत रोका नहीं गया, तो समस्त ग्रामवासी व वाहन स्वामी उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस गेट पर पहले से ही ढाई सौ से अधिक वाहन पंजीकृत है और उसके बाद 50 अन्य वाहनों को नियम विरुद्ध इस खड़ंजा गेट पर स्थान्तरित किया है जिसका खड़ंजा गेट के पूरे ट्रांसपोर्टर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि पुनः इस गेट पर अवैध तरीके से स्थांतरित किये गए। वाहनों को उसी गेट पर हस्तांतरित नही किया गया तो सभी ट्रांसपोर्टर उग्र आंदोलन करेंगे। वहीं निगम के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेश चंद्र तिवारी ने बताया कि आज दर्जनों ट्रांसपोटरों ने ज्ञापन दिया है और नियम अनुसार इस पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
 


संबंधित आलेख: