उत्तराखण्डः ऊधम सिंह नगर जिले में अलग-अलग हादसों में तीन की मौत! परिजनों में मचा कोहराम
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जनपद में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो मामले सड़क हादसे के हैं। वहीं एक मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। पुलिस ने तीनों ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा और शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिए और पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। पहला मामला किच्छा कोतवाली के लालपुर चौक के अंतर्गत का है, जहां एक ड्राइवर का शव पेड़ से लटका शव मिला। संभवतः ड्राइवर के द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी की गई है। मृतक का नाम लक्ष्मी शंकर उर्फ पंकज पांडे निवासी भदोही उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। लक्ष्मी शंकर भदोही से ट्रक लेकर लालपुर आया था, जहां उसका शव पेड़ से लटका मिला।
वहीं दूसरा मामला भी किच्छा कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बैनी मजार के पास स्कूटी सवार खुशाल सिंह धामी पुत्र खड़क सिंह धामी निवासी शांतिपुरी नंबर एक पंतनगर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें खुशहाल सिंह धामी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुशाल सिंह होटल से खाना खाकर अपने घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान उनको अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है, जिससे उनकी मौत हुई है। वहीं तीसरा मामला रुद्रपुर के किच्छा बायपास रोड का है, जहां बस और कार की टक्कर हुई है, जिसमें कार चालक आकाश कोली पुत्र जय पाल कोली निवासी रम्पुरा की मौत हो गयी। आकाश कोली टैक्सी कार चलता था और वह सवारी लेने के लिए हल्द्वानी जा रहा था, इस दौरान गंगापुर मोड पर किच्छा बायपास में आकाश की कार को बस ने टक्कर मार दी, जिसमें आकाश कोली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों ही मृतकों के शवों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस रुद्रपुर भेजा, जहां पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।