• Home
  • News
  • Uttarakhand: Woman who went from Lalkuan to Prayagraj Mahakumbh goes missing during stampede! Family members reached the police court

उत्तराखण्डः लालकुआं से प्रयागराज महाकुंभ गई महिला भगदड़ के दौरान हुई लापता! पुलिस के दरबार में पहुंचे परिजन

  • Awaaz Desk
  • February 02, 2025 08:02 AM
Uttarakhand: Woman who went from Lalkuan to Prayagraj Mahakumbh goes missing during stampede! Family members reached the police court

लालकुआं। लालकुआं से प्रयागराज महाकुंभ में गई महिला भगदड़ के दौरान लापता हो गई। परेशान परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर देते हुए वृद्धा की खोजबीन की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार लालकुआं के राजीव नगर बंगाली कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय सुनीता देवी गत 28 जनवरी की प्रातः महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज गई थी। 28 जनवरी की रात को उनके साथ गए पड़ोसी परिवार ने कुंभ में स्नान किया। इस दौरान नदी में स्नान के बाद महाकुम्भ के सेक्टर 13 और 14 में मौजूद थी, जहां महाकुंभ में हुई भगदड़ में वह कही खो गई, जिसके साथ गए लोग 2 दिन तक उन्हें खोजते रहे। परंतु उनका कही कोई पता नही चल सका। लापता वृद्धा के पुत्र राजेश कुमार ने लालकुआं कोतवाली में महिला की गुमशुदगी की तहरीर देते हुए पुलिस प्रशासन से खोजबीन की गुहार लगाई है।


संबंधित आलेख: