• Home
  • News
  • Yogi Adityanath will reach Uttarakhand today! Will attend niece's wedding tomorrow, police and administrative staff alert

आज उत्तराखण्ड पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ! कल भतीजी की शादी में होंगे शामिल, पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट

  • Awaaz Desk
  • February 05, 2025 11:02 AM
Yogi Adityanath will reach Uttarakhand today! Will attend niece's wedding tomorrow, police and administrative staff alert

देहरादून। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे। खबरों के मुताबिक वह कल 6 फरवरी को अपनी भतीजी की शादी में शामिल होंगे। इसके साथ ही वह गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन भी करेंगे। इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। सीएम योगी यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए भी जाएंगे। जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं की पड़ताल की जा रही है। इस दौरान उत्तराखंड के भी कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है। गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी परिसर में छह फरवरी को योगी आदित्यनाथ एक जन सभा को संबोधित भी करेंगे।


संबंधित आलेख: