• Home
  • News
  • Another road accident in Uttarakhand! Wedding procession car overturned out of control, two youths died

उत्तराखण्ड में एक और सड़क हादसा! अनियंत्रित होकर पलटी बारात की कार, दो युवकों की मौत

  • Awaaz Desk
  • December 10, 2024 11:12 AM
Another road accident in Uttarakhand! Wedding procession car overturned out of control, two youths died

रुड़की। उत्तराखण्ड में लगातार सड़क हो रहे हैं। ताजा मामला रुड़की से सामने आया है, यहां मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव से पाड़ली गुर्जर जा रही बरात की एक कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। कार पलटने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार को भनेड़ा से गुलशेर और अरशद और दो अन्य युवक बरात में कार से पाड़ली गुर्जर आ रहे थे। जैसे ही कार मंगलौर और सालियर के बीच हाईवे पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि कार हाईवे पर कई पलटे खाकर डिवाइडर के पास जाकर रुकी। हादसा होता देख राहगीर मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने गुलशेर और अरशद को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य युवकों की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे के बाद युवकों के परिवार में कोहराम मच गया। 


संबंधित आलेख: