• Home
  • News
  • Big accident: Huge collision between Uttarakhand Roadways bus and tractor trolley in Bilaspur, UP! Driver dies, passengers scream

बड़ा हादसाः यूपी के बिलासपुर में उत्तराखण्ड रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राली की जबरदस्त भिड़ंत! चालक की मौत, यात्रियों में मची चीख-पुकार

  • Awaaz Desk
  • December 28, 2024 01:12 PM
Big accident: Huge collision between Uttarakhand Roadways bus and tractor trolley in Bilaspur, UP! Driver dies, passengers scream

रुद्रपुर। यूपी के बिलासपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां उत्तराखण्ड रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खबरों के मुताबिक हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से हल्द्वानी आ रही थी, तभी वह ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। दुर्घटना में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। वहीं दुर्घटना में रोडवेज बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते पर हल्द्वानी रोडवेज प्रशासन मौके पर पहुंचा और घटना की जांच में जुट गया है। बताया जा रहा है कि बस में 14 यात्री सवार थे। पुलिस के अनुसार मृतक चालक रमनदीप सिंह, गांव करीमगंज थाना बहेड़ी जनपद बरेली (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था, जबकि परिचालक चंदन सिंह, मोहल्ला दमुवाढुंगा हल्द्वानी का रहने वाला है।


संबंधित आलेख: