• Home
  • News
  • Big action: 158 doctors who were absent in the health department for a long time, dismissed! New recruitment will be done soon

बड़ा एक्शनः स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 158 चिकित्सक बर्खास्त! जल्द की जाएगी नई भर्ती

  • Awaaz Desk
  • December 26, 2024 12:12 PM
Big action: 158 doctors who were absent in the health department for a long time, dismissed!  New recruitment will be done soon

देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में पिछले लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 158 डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। प्रदेश सरकार ने इनके बर्खास्तगी की मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि ये सभी डॉक्टर लंबे समय से अस्पतालों से बिना सूचना के नदारद चल रहे थे। इनमें 60 डॉक्टरों ने तैनाती के बाद ज्वाइनिंग ही नहीं ली थी। 59 डॉक्टर बिन बताए गैरहाजिर रहे, जबकि 39 डॉक्टर परिवीक्षा अवधि से गायब हैं। वहीं अब खाली हुए पदों पर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से जल्द ही नई भर्ती की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि लंबे समय से गायब चल रहे 158 डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इन चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। लापरवाह व गैरहाजिर कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि ऊधमसिंह नगर जिले में सबसे अधिक 21 डॉक्टरों की सेवा समाप्त की गई। जबकि अल्मोड़ा में 12, नैनीताल, चंपावत व उत्तरकाशी के 11-11, देहरादून व बागेश्वर के नौ-नौ, टिहरी व चमोली में 13-13, पौड़ी में 10, रुद्रप्रयाग में सात, हरिद्वार में छह, पिथौरागढ़ में पांच बर्खास्त किए गए। इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों के 20 और डॉक्टरों को भी बर्खास्त किया गया है।


संबंधित आलेख: