• Home
  • News
  • Congress's direct attack on Election Commission in Bihar! Pawan Khera said- 89 lakh complaints were submitted, but the commission did not give a single receipt

बिहार में कांग्रेस का चुनाव आयोग पर सीधा हमला! पवन खेड़ा बोले- 89 लाख शिकायतें सौंपीं, लेकिन आयोग ने एक भी रसीद नहीं दी

  • Awaaz Desk
  • August 31, 2025 10:08 AM
Congress's direct attack on Election Commission in Bihar! Pawan Khera said- 89 lakh complaints were submitted, but the commission did not give a single receipt

पटना। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर जोरदार हमला बोला है। मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़ी शिकायतें न मिलने की चुनाव आयोग की दलील के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया विभाग के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने दावा किया कि कांग्रेस ने अब तक 89 लाख शिकायतें चुनाव आयोग को सौंपी हैं, मगर आयोग ने उनकी कोई रसीद तक नहीं दी। रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मीडिया से बात करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग बूथ लेवल एजेंटों से भी शिकायतें नहीं ले रहा। उसका कहना है शिकायतें व्यक्तिगत रूप से ही ली जाएंगी। खेड़ा के मुताबिक यह साफ संकेत है कि चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सत्ता का दबाव है और शिकायतों को दर्ज ही नहीं किया जा रहा है। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता के संवैधानिक अधिकारों की आवाज है। पहली सितंबर को यात्रा का औपचारिक समापन भले हो जाएगा, लेकिन वोटरों के अधिकार की लड़ाई जारी रहेगी। यह आंदोलन सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र में हो रहे कथित अन्याय और वोटरों को वंचित किए जाने के खिलाफ है।
 


संबंधित आलेख: