बिहारः आंगनबाड़ी के 52 लाख बच्चों को मिलेगी दो जोड़ी पोशाक! जीविका दीदियां तैयार करेंगी ड्रेस

पटना। बिहार के आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित 52 लाख बच्चों को जल्द पोशाक मिलेगी। इसी साल एक जुलाई को जीविका और समाज कल्याण विभाग के समेकित बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) के बीच एक समझौता हुआ था कि जीविका समूह की दीदियां आंगनबाड़ी केंद्र आने वाले बच्चों के लिए दो जोड़ी पोशाक तैयार करेंगी। समझौते के तहत जीविका समूह को दो महीने के भीतर पोशाक तैयार करनी है। समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जीविका दीदियाँ खुद पोशाक लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचेंगी। इसे आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर बच्चों के बीच वितरित किया जाएगा। एक निश्चित तिथि पर इसे बच्चों के बीच वितरित किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी सीडीपीओ स्तर पर की जाएगी। संभावना है कि फिलहाल बच्चों के बीच एक जोड़ी पोशाक वितरित की जाएगी। कुछ महीनों बाद बच्चों को एक और जोड़ी पोशाक उपलब्ध कराई जाएगी। समझौते के तहत, आंगनवाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को साल में दो जोड़ी कपड़े दिए जाने हैं। समाज कल्याण विभाग वर्तमान में आंगनवाड़ी केंद्र में नामांकित प्रत्येक बच्चे को कपड़ों के लिए 400 रुपये प्रदान करता है। पहले यह राशि 250 रुपये थी। इसके बावजूद, बच्चों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा था। इसी के चलते यह निर्णय लिया गया कि बच्चों को रेडीमेड कपड़े उपलब्ध कराए जाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने की योजना भी इस योजना के केंद्र में है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को उनके घर पर ही लगभग 200 करोड़ रुपये का काम उपलब्ध होगा।