• Home
  • News
  • Bihar: Raksha Bandhan celebrations! Tej Pratap Yadav shares heart touching photos while taking blessings from his sisters

बिहारः रक्षाबंधन की धूम! तेज प्रताप यादव ने बहनों का आशीर्वाद लेते हुए शेयर कीं दिल छू लेने वाली तस्वीरें

  • Awaaz Desk
  • August 09, 2025 01:08 PM
Bihar: Raksha Bandhan celebrations! Tej Pratap Yadav shares heart touching photos while taking blessings from his sisters

पटना। आज देशभर में रक्षाबंधन की धूम देखने को मिली। इस दौरान राजनीतिक गलियारों से भी रक्षाबंधन से जुड़ी तस्वीरें सामने आई हैं। बिहार की बात करें तो यहां तेज प्रताप यादव ने भी शनिवार को रक्षाबंधन मनाया। तेज प्रताप यादव ने एक्स हैंडल पर कुछ फोटो शेयर कर बताया कि उन्हें राखी बांधने के लिए उनकी मौसी की बेटी पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंची। पूर्व मंत्री ने बताया कि शनिवार को रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर मेरी मौसेरी बहन डॉक्टर पिंकी दीदी ने मुझे राखी बांधी। मेरी ओर से मेरी बहन पिंकी कुमारी को धन्यवाद एवं आभार। तेज प्रताप यादव ने एक्स हैंडल पर मौसरी बहन पिंकी के साथ रक्षाबंधन मनाने की तस्वीर शेयर की है। जिस कमरे में पिंकी के साथ राखी बंधवाई उस रूम में पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी की तस्वीर लगी हुई है। तेज प्रताप की तरफ से शेयर की गई तस्वीरों में दिख रहा है कि मौसेरी बहन पिंकी ने उनकी कलाई में राखी बांधी और टीका लगाया। पिंकी तेज प्रताप को मिठाई खिलाते हुए भी दिख रही हैं। इस दौरान दोनों भाई.बहन काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने एक्स हैंडल पर एक अन्य पोस्ट में अपनी बहनों के साथ वीडियो कॉलिंग की तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर हेमा दीदी, रागिनी दीदी, चंदा दीदी और अनुष्का दीदी ने मुझे राखियां भेजी हैं। इसके लिए मेरी सभी दीदी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं। साथ ही आप समस्त देशवासियों को भी राखी के इस पावन पर्व की ढेरों शुभकामनाएं।


संबंधित आलेख: