• Home
  • News
  • Rudrapur: The person who died in a horrific accident on Kichha Highway has been identified! The deceased was a resident of Ballia in UP

रुद्रपुरः किच्छा हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट में मरे व्यक्ति हुई शिनाख्त! यूपी के बलिया का रहने वाला था मृतक

  • Awaaz Desk
  • August 09, 2025 10:08 AM
Rudrapur: The person who died in a horrific accident on Kichha Highway has been identified! The deceased was a resident of Ballia in UP

रुद्रपुर। गुरुवार की रात किच्छा रोड तीन पानी के पास सड़क पार करते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस लगातार शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई थी। अब पुलिस को मृतक के कपड़ों में आधार कार्ड मिला था। आधार कार्ड में पता यूपी के जिला बलिया बांसडी निवासी भगवान जी मिश्रा पुत्र गोरख है। चौकी प्रभारी रम्पुरा प्रदीप कुमार कोहली ने बताया कि मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात कि किच्छा रोड तीन पानी के पास अज्ञात वाहन ने रौंद दिया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मोर्चरी भेजा गया था। शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान मृतक के कपड़े में आधार कार्ड चिपका हुआ था। साफ करने के बाद शिनाख्त हो पाई है।


संबंधित आलेख: