उत्तराखण्डः कैबिनेट की बैठक! वर्चुअली शामिल हुए सीएम धामी, आपदा को लेकर हुई चर्चा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान सीएम धामी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी धराली आपदा के बाद से उत्तरकाशी में डटे हुए हैं। इस बीच आज सचिवालय में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आपदा को लेकर 2 मिनट का मौन रखा गया। जिसके बाद आपदा को लेकर चर्चा की गई। हांलाकि आज की कैबिनेट की ब्रीफिंग नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि बैठक में विधानसभा के सत्र के लिए आ रहे अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को भी रखा गया। मगर आपदा होने की वजह से चर्चा नहीं हो पाई।