धराली आपदाः रेस्क्यू ऑपरेशन का छठा दिन! मौसम ने डाला खलल, सेना के हेलिकॉप्टर नहीं भर सके उड़ान

उत्तरकाशी। धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। आज छठे दिन मौसम खराब होने की वजह से हेली से रेस्क्यू शुरू नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि हर्षिल घाटी में मौसम खराब होने से चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर सेना के हेलिकॉप्टर आज सुबह से उड़ान नहीं भर सके हैं। बता दें कि शनिवार को धराली आपदा के पांचवें दिन विभिन्न स्थानों पर फंसे 480 लोग और निकाले गए हैं। इधर गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी, लिमचागाड़ के पास वैली ब्रिज निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। सोनगाड़, डबरानी, हर्षिल, धराली आदि स्थान पर अवरुद्ध गंगोत्री हाईवे को सुचारु करने का कार्य तेजी से चल रहा है। इससे पहले शनिवार को उत्तरकाशी से लौटने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने आपदाग्रस्त धराली, सैंजी, बांकुड़ा में आपदा प्रभावितों के लिए त्वरित राहत देने के लिए यह घोषणा की है। सीएम धामी ने कहा कि उत्तरकाशी जिले के धराली, पौड़ी जिले के सैंजी व बांकुड़ा गांव में कई मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रभावितों के पुनर्वास के लिए पांच लाख की तत्काल सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा आपदा में मृतकों के परिजनों को भी पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इससे इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहारा मिल सके।