• Home
  • News
  • Bihar: Women will travel free on all routes from Patna to Purnia! Special government gift on Rakshabandhan

बिहारः पटना से पूर्णिया तक सभी मार्गों पर महिलाएं करेंगी फ्री यात्रा! रक्षाबंधन पर खास सरकारी तोहफा

  • Awaaz Desk
  • August 08, 2025 12:08 PM
Bihar: Women will travel free on all routes from Patna to Purnia! Special government gift on Rakshabandhan

पटना। बिहार सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर माताओं और बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की सभी बसों में महिलाओं और छात्राओं को 9 और 10 अगस्त को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इस पहल का उद्देश्य त्योहार के मौके पर महिलाओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और निःशुल्क यात्रा का अवसर प्रदान करना है। जानकारी के मुताबिक यह निशुल्क यात्रा सुविधा 9 अगस्त की सुबह छह बजे से शुरू होकर 10 अगस्त देर शाम तक जारी रहेगी। इन दो दिनों के दौरान महिलाओं और छात्राओं को बस में सफर करने के लिए किसी भी प्रकार का किराया नहीं देना होगा। निगम की सभी श्रेणियों की बसें (पिंक, साधारण और डीलक्स) इस योजना के अंतर्गत शामिल होंगी।
इस योजना का लाभ न सिर्फ छात्राओं को बल्कि सभी आयुवर्ग की महिलाओं को मिलेगा, चाहे वे पढ़ाई कर रही हों या नौकरीपेशा हों। बीएसआरटीसी की ओर से बताया गया है कि यह सुविधा पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और पूर्णिया स्थित छह क्षेत्रीय कार्यालयों से संचालित सभी मार्गों पर चलने वाली बसों में लागू होगी।


संबंधित आलेख: