• Home
  • News
  • Mock drill: Massive gas leakage in an empty plot in Rudrapur! Rescue teams rushed on information

मॉकड्रिलः रुद्रपुर में खाली प्लाट में हुआ भारी गैस रिसाव! सूचना पर दौड़ी बचाव टीमें

  • Awaaz Desk
  • March 19, 2025 06:03 AM
Mock drill: Massive gas leakage in an empty plot in Rudrapur! Rescue teams rushed on information

रुद्रपुर। रुद्रपुर में जिला प्रशासन के द्वारा गैस रिसाव के दौरान किस तरह से राहत व बचाव कार्य किया जाए, इसके लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन की टीम और गेल इंडिया ने आपदा के लिए मॉकड्रिल कर क्षमताओं को परखा। गेल इंडिया ने नैनीताल रोड स्थित साइबर सेल के पास मंडी उत्पादक समिति के खाली प्लाट में गैस पाइपलाइन में गैस रिसाव संबंधित मॉकड्रिल की है। अधिशासी निदेशक गेल इंडिया लिमिटेड नोएडा राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गेल भारत सरकार के स्वामित्व वाली जो प्राकृतिक गैस के परिवहन, वितरण और विपणन में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उत्तराखंड में गेल का योगदान राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण है, गेल प्राकृतिक गैस शहरी गैस वितरण कंपनियों के माध्यम से घरों, उद्योगों और अन्य व्यावासिक क्षेत्रों तक पहुंचाने में मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में किसी आपातकालीन दुर्घटना की स्थिति में आपातकालीन तैयारी की जांच किए जाने के लिए गेल लिमिटेड द्वारा जिला प्रशासन की अगुवाई में पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस सेवा, आपदा प्रबंधन सेल, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और गेल काशीपुर, औद्योगिक ईकाइयों इंडियन ऑयल अदानी अन्य संबंधित विभाग, एजेंसियों के सहयोग से रुद्रपुर में प्रभावशीलता को जांचने के लिए ‘ऑफ साइट एमरजेंसी ड्रिल’ का सफल आयोजन किया गया। मॉकड्रिल में जो भी आउटपुट मिलेंगे उन्हें अपनी आगे की कार्ययोजना में शामिल किया जायेगा। प्रभारी अधिकारी गौरव पांडेय ने कहा कि मॉकड्रिल का मूल उद्देश्य किसी आपदा के समय आपातकालीन तैयारी का मूल्यांकन एवं जांच करना तथा जरुरी संसाधनों की पर्याप्तता और गेल व जिला प्रशासन के विभिन्न दलों की तत्परता का पता लगाना है।


संबंधित आलेख: