नैनीतालः धूमधाम से मना कुमाऊं विवि का 51वां स्थापना दिवस! कुलपति ने दी शुभकामनाएं
नैनीताल। डीएसबी परिसर में कुमाऊं विश्वविद्यालय का 51वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. दीवान एस रावत ने परिसर में स्वर्गीय ठाकुर देव सिंह बिष्ट की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कुलपति प्रो. रावत ने सभी को कुमाऊं विश्वविद्यालय की 51वें स्थापना दिवस पर सबको बधाई दी। कुलपति ने विद्यार्थियों के साथ केक काटा गया एवं मिष्ठान वितरण हुआ। कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थापना 1 दिसंबर 1973 को हुई तथा स्वर्गीय प्रो. डीडी पंत प्रथम कुलपति रहे तथा इन वर्षों में कुमाऊं विवि ने फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी, पदम विभूषण, पदम श्री, चीफ सेक्रेटरी, आईएएस, पीसीएस, कई एकेडमिशन दिए तथा मानव संसाधन को तैयार करने का काम किया जिन्होंने देश की सेवा की। आज भी राज्य विश्वविधालय में कुमाऊं विश्वविधालय अग्रणी भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम के प्रारंभ में वॉल ऑफ हीरोज में कुलपति ने दीप प्रज्वलन किया तथा वीरों को पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर ललित तिवारी ने किया। इस अवसर पर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएस डबलू, प्रो. संजय पंत, चीफ प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट, डॉक्टर विजय कुमार, डॉ. नवीन पांडे, विशाल, गीतांजलि, वसुंधरा, आनंद कुमार, नंदा बल्लभ पालीवाल, डीएस बिष्ट, कुंदन, अजय, विकास, गौरा देवी, केपी तथा रानी लक्ष्मीबाई के विद्यार्थी शामिल हुए।