• Home
  • News
  • Uttarakhand: Asha Nautiyal took oath! CM and Assembly Speaker gave best wishes

उत्तराखण्डः आशा नौटियाल ने ली शपथ! सीएम और विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

  • Awaaz Desk
  • November 30, 2024 08:11 AM
Uttarakhand: Asha Nautiyal took oath! CM and Assembly Speaker gave best wishes

देहरादून। केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ दूसरे नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ में सच्चाई की जीत हुई है। विपक्ष ने वहां तरह-तरह का भ्रम फैलाया, लेकिन जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया और केदारनाथ विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने आशा नौटियाल को बधाई देते हुए कहा कि उनको राजनीति का खासा अनुभव है वो पहले भी सदस्य रही हैं। इस मौके पर नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि जनता का बहुत आभार है और वो केदारनाथ के विकास के हर संभव प्रयास करेगी।


संबंधित आलेख: