• Home
  • News
  • Nainital: Odd semester examinations begin

नैनीतालः विषम सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू

  • Awaaz Desk
  • November 29, 2024 09:11 AM
Nainital: Odd semester examinations begin

नैनीताल। डीएसबी परिसर कुमाऊँ विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 2024-25 की परीक्षा परगना नैनीताल में स्थित विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन एवं डीएसबी परिसर में शुक्रवार से शुरू हो गयी है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार से व्यवधान या अवरोध होने, किये जाने की सम्भावनाओं के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी परीक्षा केन्द्र में परिसर एवं उसके 100 मीटर की परिधि में निषेधात्मक उद्घोषणा की जानी आवश्यक है।
 इसी क्रम में परगना मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार ने बताया कि समस्त परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर के भीतर उक्त अवधि में जिला मजिस्ट्रेट, अपर जिला मजिस्ट्रेट अथवा अन्य सम्बन्धित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट की पूर्वानुमति के बिना किसी सार्वजनिक स्थान पर पांच से अधिक व्यक्ति समूह के एकत्र नहीं होंगे, इस दौरान सार्वजनिक सभा, जलूस पर प्रतिबंध रहेगा। कोई भी परीक्षार्थी या अन्य व्यक्ति किसी भी प्रकार का शस्त्र, लाठी डण्डा, बल्लम आदि लेकर परीक्षा स्थल अथवा उसके 100 मीटर की परिधि में नहीं आयेगा। 100 मीटर परिधि के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति फोटो स्टेट मशीन, फैक्स नहीं लगायेगा। कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं करेगा एवं परीक्षा स्थल के 100 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति डीजे इत्यादि नहीं लगायेगा। कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना पूर्वानुमति के परगने में स्थित परीक्षा केन्द्र के अन्दर नहीं जायेगा तथा ना ही परीक्षा केन्द्र परिसर के बाहर 100 मीटर की परिधि में प्रवेश करेगा। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर पाठ्य सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग नहीं करेंगे। बताया कि शुक्रवार से विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 2024-2025 की समाप्ति तक उपरोक्त नियम लागू रहेंगे।


संबंधित आलेख: