• Home
  • News
  • Uttarakhand: Prostitution busted in Rudrapur! Two people including woman arrested

उत्तराखण्डः रुद्रपुर में देह व्यापार का भंडाफोड! महिला समेत दो लोग गिरफ्तार

  • Awaaz Desk
  • November 29, 2024 07:11 AM
Uttarakhand: Prostitution busted in Rudrapur! Two people including woman arrested

रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की पालम ग्रीन कॉलोनी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने मकान से महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया। जबकि एक महिला का रेस्कयू किया गया। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि काशीपुर रोड स्थित पालम ग्रीन कॉलोनी में एक घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज, एसएसआई ललित रावल समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख मकान से भागने का प्रयास कर रही एक महिला को पकड़ लिया। इसके अलावा पुलिस ने एक महिला के साथ संदिग्ध हालत में मोहल्ला नूरी नगर बहेड़ी बरेली निवासी युवक को भी पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस तीनों को कोतवाली लेकर पहुंची। जहां दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक महिला का रेस्क्यू किया और देहव्यापार चलाने में एक महिला समेत दो को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।


संबंधित आलेख: