• Home
  • News
  • Nainital: Action against taxi vehicles running illegally! Transport department launched a campaign, many vehicles seized

नैनीतालः अवैध तरीके से चल रहे टैक्सी वाहनों पर एक्शन! परिवहन विभाग ने चलाया अभियान, कई गाड़ियां सीज

  • Awaaz Desk
  • December 07, 2024 11:12 AM
Nainital: Action against taxi vehicles running illegally! Transport department launched a campaign, many vehicles seized

नैनीताल। नैनीताल में अब 2017 के बाद अवैध तौर पर चल रही टैक्सी पर कार्रवाई शुरु हो गई है। परिवहन विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने इन सभी टैक्सी पर कार्रवाई शुरु की है। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने 2017 के बाद नैनीताल शहर में बड़ते जाम की समस्या को देखते हुए इन वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी थी। हांलाकि इसके बाद भी लगातार टैक्सी वाहन नैनीताल में चल रहे थे, जो शहर में जाम का बड़ा कारण बन रहे हैं। आज जिला प्रशासन की टीम ने कई टैक्सी बाइकों और गाडियों को सीज किया है और कई पर चालानी कार्रवाई की है। सभी को हिदायत दी है कि नियमों के उलंघन पर कार्रवाई जारी रहेगी। बता दें कि सरकार ने टैक्सी बाइक योजना शुरु की थी जिसमें एक टैक्सी बाइक लेने का भी नियम था और बेरोजगार युवक को खुद चलाने की अनुमति थी, मगर नैनीताल शहर में एक ही व्यक्ति को 7 से 10 टैक्सी आवंटित कर दी गई है। शहर में टैक्सी बाइकों का कहर से नैनीताल के आम शहरी परेशान थे और इसकी शिकायत की गई थी।


संबंधित आलेख: