• Home
  • News
  • Nainital: Demand to improve the condition of internal roads! Azad Manch handed over letter to the District Magistrate

नैनीतालः आंतरिक सड़कों की दुदर्शा सुधारने की मांग! आज़ाद मंच ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्र

  • Awaaz Desk
  • December 04, 2024 08:12 AM
Nainital: Demand to improve the condition of internal roads! Azad Manch handed over letter to the District Magistrate

नैनीताल। शहर के आतंरिक सड़कों की दुर्दशा सुधारने की मांग को लेकर आजाद मंच के शिष्टमंडल ने ज़िलाधिकारी से मुलाक़ात कर एक पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया कि पिछले कई वर्षो से सड़कों में बने गड्ढों की वजह से स्कूली बच्चों, बुज़ुर्गो और महिलाओं को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कई वाहन भी दुर्घटना के शिकार हुए हैं। कहा कि इससे पहले खडंजा होते थे जिसे मरम्मत करना भी आसान था और पर्यावरण के लिहाज़ से भी खड़ंजा आरसीसी से उत्तम था, जिसे पुनः खड़ंजे में तब्दील करने की मांग की गयी। साथ ही पंत पार्क से लेकर भोटिया मार्केट तक दो पहियों के आवागमन से पैदल पर्यटक व स्थानीय नागरिकों को चलने में परेशानी को लेकर, नगर की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट, डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण, जगह-जगह लगे आरओ सिस्टम की मरम्मत व मेंटिंनेंस तथा सर्दियों में प्रत्येक चौराहों पर जलने वाले अलाव की व्यवस्था को लेकर पत्र दिया गया। इस दौरान ज़िलाधिकारी द्वारा समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया। इस दौरान आज़ाद मंच के संस्थापक मो. खुर्शीद हुसैन (आज़ाद) व अन्य सदस्य शामिल थे।


संबंधित आलेख: