• Home
  • News
  • Nainital: District Magistrate Vandana Singh reviewed the complaints! Instructions given to prepare proposal within two days in case of shortage of teachers

नैनीतालः जिलाधिकारी वंदना सिंह ने की शिकायतों की समीक्षा! शिक्षकों की कमी के मामले में दो दिन के भीतर प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश

  • Awaaz Desk
  • January 31, 2025 01:01 PM
Nainital: District Magistrate Vandana Singh reviewed the complaints! Instructions given to prepare proposal within two days in case of shortage of teachers

भीमताल। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने पिछले एक वर्ष में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण और जनसुनवाई के दौरान दिए गए निर्देशों, प्राप्त शिकायतों की जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को विकास भवन भीमताल में समीक्षा की। बैठक में लगभग 50 ऐसे ग्रामों के निवर्तमान प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनका जिलाधिकारी वंदना ने स्वयं भ्रमण किया है या उक्त ग्रामों में जिलाधिकारी ने जनसुनवाई आयोजित की है। इन कार्यक्रमों में जिलाधिकारी को 1503 शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें से 694 का निस्तारण, जबकि 809 शिकायत प्रकरणों पर बजट आदि आवंटन की कार्यवाही गतिमान है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी ने विभागों को अभी तक भेजी गई शिकायतों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने शिकायतों का निस्तारण, लंबित शिकायतों और गतिमान कार्यों में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को लंबित शिकायतों का जल्द निस्तारण करने और सूचना देने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न ग्रामों से आए जनप्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं रखी और विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में जिलाधिकारी को फीडबैक भी दिया। जिन स्थानों पर जिलाधिकारी के निर्देश के बाद विभाग द्वारा कार्य कर दिया गया है उनके संबंध में भी अवगत करवाया तथा नए कार्यों और समस्याओं को भी बैठक में रखा। 
ओखलकांडा से आए प्रधानों ने बताया कि दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों की कमी देखने को मिलती है, जिसके लिए डीएम ने जिला शिक्षाधिकारी को ऐसे विद्यालय जहां छात्र संख्या कम है, उनमें से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में शिक्षकों की काउंसिलिंग कर रिशफलिंग करने के निर्देश दिए। अभी जिले में कई स्कूल ऐसे है जिनमें मानकों से अधिक शिक्षक है जबकि कई विद्यालय में बच्चों की संख्या अधिक है लेकिन शिक्षक पर्याप्त नहीं है। उन्होंने दो दिन के भीतर प्रस्ताव तैयार कर अनुमोदन के लिए पत्रावली भेजने के निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी के धारी भ्रमण के दौरान लोगों ने जीआईसी पहाड़ पानी  में मरम्मत की जरुरत बताई थी जिस पर जिलाधिकारी ने सीईओ को सर्व शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय में प्रस्ताव तैयार कर मरम्मत करने के निर्देश दिए थेए विभाग द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य का प्राक्कलन क्लस्टर स्कूल कार्यक्रम के अंतर्गत बनाकर शासन भेजा गया है, जिस पर डीएम ने तात्कालिक प्रकृति के कार्य जनपद स्तर से ही करवाने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ अशोक पांडेय, डीडीओ गोपाल गिरी, ए पी डी चंदा फर्त्याल और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


संबंधित आलेख: