रुड़की विवादः पथराव मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन! विधायक उमेश समेत सैकड़ों लोगों पर मुकदमा दर्ज, उपद्रवियों को किया जा रहा चिन्हित
रुड़की। शुक्रवार को लक्सर में हुए पथराव मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए उपद्रवियों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। इस मामले में विधायक समेत सैकड़ों लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस की टीम सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखे हुए है और भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों पर भी एसएसपी ने कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। वहीं फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं और साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। इससे पहले दून से लक्सर जा रहे विधायक को पुलिस ने डोईवाला में रास्ते में ही रोककर हिरासत में ले लिया था, करीब छह घंटे बाद उन्हें देहरादून भेज दिया गया था। पूर्व विधायक व भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से विवाद के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने शुक्रवार को लक्सर स्थित कार्यालय पर सर्व समाज की बैठक रखी थी। लेकिन बाद में उन्होंने इसे स्थगित कर दिया था। बावजूद इसके शुक्रवार को यूपी, हरियाणा व दिल्ली समेत कई राज्यों से उनके समर्थन में हजारों लोग लक्सर पहुंचे। पहले से अलर्ट पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर उन्हें रोक दिया। बावजूद काफी लोग लक्सर पहुंच गए। गोर्वधन में पुलिस ने समर्थकों को जैसे ही रोका उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर किया। पुलिस ने लक्सर कोतवाली में विधायक उमेश कुमार और 200-250 अज्ञात के खिलाफ और खानपुर थाने में विकास शर्मा, राजकिशोर शर्मा, प्रवेश भारद्वाज, कपिल पंडित नामजद व 150-200 अज्ञात पर केस दर्ज किया है।