नैनीतालः लगातार कम हो रहा नैनीझील का जल स्तर! कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों से मांगी जानकारी

नैनीताल। मानसून सीजन के दौरान पर्याप्त बर्फबारी व बारिश न होने से नैनीझील के जल स्तर में हो रही लगातार गिरावट का संज्ञान लेते हुए कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने नैनीझील के वर्तमान जल स्तर आदि के बारे में सिचाई विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सर्दियों में सामान्य से कम बारिश होने से झील का जल स्तर थोड़ा कम हुआ है। आयुक्त दीपक रावत ने सिचांई विभाग के अधिकारियों को एनआईएच एजेंसी से वार्ता कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वैज्ञानिक तरीके जांच कराते हुए सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है। जिससे अप्रैल माह में ड्रेजिंग कार्य मैनुवली तरीके से किया सके। आयुक्त ने नैनीझील में पहाड़ों से आने वाले नालों की नियमित तौर पर सफाई और अन्य कार्य कराए जाने हेतु सिंचाई विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए है।