रुद्रपुरः गौवंश पर भाले से हमला! हिन्दू संगठनों में आक्रोश, कोतवाली में किया प्रदर्शन
रुद्रपुर। रुद्रपुर के प्रीत विहार में गोवंश पर भाले से हमला करने के विरोध में हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान हिंदू संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि प्रीत विहार में मुस्लिम समाज के युवक ने गोवंश पर भाले से हमला किया, जिसकी वीडियो भी सामने आई और सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई। पुलिस को तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसको लेकर आज उन्होंने कोतवाली में पहुंचकर प्रदर्शन किया और सीओ सिटी निहारिका तोमर से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, तो पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी। गोवंश पर अत्याचार किसी भी हाल मे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।