नैनीतालः अत्याधुनिक बॉस्केटबाल मैदान देखकर गदगद हुए खेलप्रेमी! सीएम धामी का जताया आभार, बांटी मिठाई
नैनीताल। डीएसए मैदान नैनीताल में पाली प्रोपाईलीन टाइल द्वारा निर्मित अत्याधुनिक बास्केटबॉल मैदान बनवाए जाने से गदगद खेल प्रेमियों ने मिष्ठान वितरित कर खुशी जाहिर की। इस दौरान तमाम खिलाड़ियों द्वारा विधायक प्रतिनिधि मोहित आर्या को मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने क्रिकेट प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए क्रिकेट पिच एवं बालीबाल मैदान बनवाने की मांग भी उठाई और पत्र सौंपा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ माह पूर्व नैनीताल प्रवास के दौरान खिलाड़ियों के बीच जाकर मुलाकात की थी। जिस दौरान खिलाड़ियों द्वारा सीएम धामी से बास्केट बॉल मैदान को नया बनवाने का आग्रह किया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा तुरंत जिलाधिकारी को इस संबंध में निर्देशित भी किया गया। जिसके फलस्वरूप अब मैदान बनकर तैयार है। सामाजिक कार्यकर्ता हरीश राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी प्रदेश भर में खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रहे हैं। वहीं वी विहान क्लब से जुड़े अधिवक्ता एवं खिलाड़ी प्रदीप उप्रेती ने बताया कि इतने कम समय में बास्केटबाल मैदान बनाए जाने पर खेल प्रेमियों का एक प्रतिनिधिमंडल अतिशीघ्र जिलाधिकारी से मुलाकात कर उनका आभार जतायेगा। इस दौरान रवि प्रकाश जोशी, हरीश जोशी, संजय कुमार, विनोद कनारी, बिलाल अहमद, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार, सुमित रौतेला, मुकेश कुमार, तनवीर अहमद, संतोष कुमार, जुनैद, डाक्टर अंसारी, शुभान, प्रथम चंद्रा, इबाद, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।