• Home
  • News
  • Uttarakhand: Threat to kill Pradhan's husband and family! Complaint reaches police

उत्तराखण्डः प्रधान पति और परिवार को जान से मारने की धमकी! पुलिस तक पहुंची शिकायत

  • Awaaz Desk
  • August 03, 2025 12:08 PM
Uttarakhand: Threat to kill Pradhan's husband and family! Complaint reaches police

चमोली। उत्तराखण्ड के चमोली से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां खैनुरी गांव के प्रधान पति धीरेंद्र रावत ने बताया कि चुनाव के परिणाम आने के बाद उन्हें दीपक खत्री नामक व्यक्ति द्वारा तीन दिनों से लगातार फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी जा है। जिसकी शिकायत प्रधान पति धीरेन्द्र रावत ने चमोली कोतवाली में दी है। वहीं तहरीर देने के बाद धीरेंद्र रावत ने बताया कि चमोली पुलिस द्वारा तहरीर को लिया गया है और आरोपी के खिलाफ करवाई करने का आश्वासन दिया गया है। ग्राम खैनुरी के प्रधान पति धीरेन्द्र रावत ने बताया कि अगर आरोपी पर जल्द करवाई नहीं की जाती है तो वह आत्मदाह करेंगे। उन्होंने कहा कि उक्त धमकियों से उनका परिवार दहशत में है। 


संबंधित आलेख: