रुद्रपुरः 8 लाख की चोरी का मामला! पुलिस के हाथ अब भी खाली, सीसीटीवी फुटेज से की जा रही तलाश
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कार का शीशा तोड़कर 8 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। पुलिस अब तक चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों को लगाया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लगी है, उसके आधार पर ही आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले में पुलिस की टीम उत्तराखंड सहित अन्य प्रदेशों में भी दबिश दे रही है। बता दें बीते दो दिन पहले रुद्रपुर के विशाल मेगा मार्ट के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर 8,00000 की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की थी, लेकिन पुलिस अब तक चोरों को पकड़ नहीं पाई है। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद व्यापारियों में दहशत है और व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।