• Home
  • News
  • Rudrapur: Fire in scrap warehouse extinguished after 16 hours! Fires happen every year, investigation will be done

रुद्रपुरः 16 घंटे बाद बुझी स्क्रैप के गोदाम में लगी आग! हर साल होता है अग्निकाण्ड, होगी जांच

  • Awaaz Desk
  • March 28, 2025 11:03 AM
Rudrapur: Fire in scrap warehouse extinguished after 16 hours! Fires happen every year, investigation will be done

रुद्रपुर। रुद्रपुर के किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल के पीछे स्क्रैप के गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए फायर की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। टीम ने करीब 16 घंटे के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया है। उधम सिंह नगर जिले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल के पास स्क्रैप के गोदाम में आग लगी थी, सूचना पर फायर की टीम मौके पर पहुंची आग बुझाने के प्रयास किया गया। आग काफी भीषण थी इसलिए आसपास की फायर टैंकर को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि फायर के 12 टैंकर के माध्यम से रिफिल कर 100 से अधिक फायर टैंकर का पानी आग बुझाने में लगाया। अब आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। साथ ही आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्क्रैप के गोदाम में हर साल आग की घटना होती है, उसके लिए पिछले वर्ष नोटिस भी दिया गया था। इसमें कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भी लिखा जाएगा।


संबंधित आलेख: