दो नाबालिग बहनों की खरीद-फरोख्त में महिला समेत छह आरोपित गिरफ्तार! नौकरी दिलाने का दिया था झांसा
हरिद्वार जनपद के प्रयागराज की दो नाबालिग सगी बहनों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर खरीद-फरोख्त का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। दोनों बहनों को बरामद करते हुए देहरादून की महिला सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया।
एसएसपी ने बताया कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में संजयनगर टिबडी स्थित एक मकान में संदिग्ध गतिविधि होने की सूचना मिली थी। जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने मकान पर छापा मार कर प्रयागराज की दो नाबालिक लड़कियों को बरामद कर लिया। पूछताछ में पता चला कि दोनों लड़कियां आपस में सगी बहनें हैं और कुछ दिन पहले घर से भाग कर दिल्ली आ गई थी। दिल्ली से आरोपित आलोक उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर हरिद्वार ले आया और यहां उनकी खरीद फरोख्त की तैयारी चल रही थी। एसएसपी ने बताया कि मास्टरमाइंड आलोक सहित 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है मास्टरमाइंड आलोक की पत्नी की तलाश की जा रही है। दोनों बहनों की गुमशुदगी के संबंध में प्रयागराज में स्वजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई हुई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस उनके स्वजनों को लेकर हरिद्वार पहुंच गई है।