• Home
  • News
  • Uttarakhand: Big action by the Health Department! Pathology lab seized in Jaspur, ultrasound machine also recovered

उत्तराखण्डः स्वास्थ्य विभाग का बड़ा एक्शन! जसपुर में पैथोलॉजी लैब सीज, अल्ट्रासाउंड मशीन भी बरामद

  • Awaaz Desk
  • March 20, 2025 06:03 AM
Uttarakhand: Big action by the Health Department! Pathology lab seized in Jaspur, ultrasound machine also recovered

जसपुर। उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और तहसील प्रसाशन द्वारा समय-समय पर फर्जी अस्पतालों और लैबों पर कार्यवाही की जाती है। इसी क्रम में एक बार फिर क्षेत्र में चल रही खुशी पैथोलॉजी लैब पर  स्वास्थ्य विभाग द्वारा औचक निरीक्षण किया गया और एक संदिग्ध अल्ट्रासाउंड मशीन पाए जाने पर मशीन और पैथोलॉजी लैब को सीज किया गया। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस प्रसाशन भी मौजूद रहा। वहीं उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने बताया कि खुशी पैथोलॉजी लेब पर कार्यवाही की गई। सूचना थी कि यहां पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अल्ट्रासाउंड किये जाते हैं और ये शिकायत भी थी जो मशीन है वो इनके नाम रजिस्टर्ड नही है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा औचक निरीक्षण किया गया और यंहा से एक मशीन को भी बरामद किया गया है। जो लोग इस मशीन को चलाते थे वे मोके से फरार बताए जा रहे हैं। मशीन को सील कर दिया गया है अब आगे की कार्यवाही की जा रही है। 


संबंधित आलेख: